बहराइच। प्रत्येक वर्ष विश्व भर में डिमेंशिया के प्रति जागरूकता के लिए 21 सितंबर को विश्व अल्जाइमर दिवस का आयोजन किया जाता है। यह दिन जिस सप्ताह में पड़ता है वह पूरा सप्ताह यानी 16 से 22 सितंबर तक राष्ट्रीय डिमेंशिया जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है। इसी क्रम मे मानसिक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जिला चिकित्सालय पुरुष के सभागार कक्ष में संगोष्ठी एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी.के. सिंह ने बताया डिमेंशिया से बचने के लिए योगा, व्यायाम, मेडिटेशन, संतुलित आहार एवं स्वस्थ जीवन शैली की मदद से डिमेंशिया से बचा जा सकता है। जिन व्यक्तियों की आयु 60 वर्ष से ऊपर है अथवा किसी व्यक्ति मे डिमेंशिया के लक्षणों में से कोई लक्षण दिखाई दे तो तुरंत मनोरोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए। उन्होने बताया वृद्ध व्यक्ति के परिवार के सदस्यों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह वृद्धजनों का समुचित ध्यान रखें एवं डिमेंशिया के लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सक के पास ले जाएं क्योंकि डिमेंशिया के व्यक्ति को कई बार अपने लक्षणों का आभास नहीं होता है। मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. विजित जायसवाल ने बताया इस बार विश्व अल्जाइमर दिवस की थीम “कलंक को हटाओ” पर लोगो मे अल्जाइमर की बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने का संकल्प किया गया द्य उन्होने बताया 2018 के सर्वे के अनुसार पूरे विश्व मे लगभग 50 मिलियन लोग इन बीमारी से ग्रसित है जो कि अगले 20 वर्षो में दोगुना होने की संभावना है। अल्जाइमर के मुख्य लक्षण- वृद्धावस्था में भूलने की समस्या, व्यवहार में परिवर्तन होना, रोजमर्रा की चीजों को भूल जाना, याददाश्त की कमी, चीजों को याद न कर पाना या भूल जाना, रोजमर्रा के कार्यो को न कर पाना इत्यादि। इस प्रकार के लक्षणों से ग्रसित होने पर मनोरोग विशेषज्ञ से सम्पर्क करें। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ नोडल अधिकारी एन.सी.डी. सेल- डॉ. विजय प्रकाश वर्मा, डॉ. हीरालाल, नोडल अधिकारी एनसीडी क्लीनिक- डॉ0 परितोष तिवारी, चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टाफ, एन.सी.डी. सेल की टीम मानसिक स्वास्थ्य विभाग से राज कुमार महतो, मुकेश कुमार हंस, सुमित कुमार, सीमा कुमारी, अजय प्रताप सिंह व विवेक श्रीवास्तव व व मानसिक स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






