बहराइच। जिला ग्रामोद्योग केन्द्र बहराइच द्वारा संचालित 15 दिवसीय सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण सत्र के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि रे आॅफ होप फाउण्डेशन की अध्यक्ष एवं भाजपा महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा गुप्ता ने सभी प्रशिक्षार्थियों से अपील की कि सिलाई एवं कढ़ाई के क्षेत्र में हासिल की गयी दक्षता के माध्यम से स्वयं के साथ-साथ परिवार के सदस्यों तथा दूसरी अन्य महिलाओं को स्वावलम्बी बनाये जाने में सहयोग प्रदान करें। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि देश की उन्नति व खुशहाली के लिए सभी महिलाओं को आर्थिक मामलों में पुरूषों से बराबरी करनी होगी।
मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे परिवार जिनकी महिलाएं भी विभिन्न तरह के हुनर सींख कर अपनी सामर्थ के अनुसार परिवार की मदद करती हैं, उन परिवारों में किसी दूसरे परिवार के मुकाबले ज्यादा खुशहाली व भाईचारा रहता है। उन्होंने सभी महिलाओं का आहवान किया कि 15 दिवसीय प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाते हुए सिलाई एवं कढ़ाई ट्रेड को रोज़गार व जीवकोपार्जन का माध्यम बनाकर परिवार को आर्थिक रूप से सबल बनाने में सहयोग प्रदान करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी सुधीर दुबे एवं प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य एम.जेड. खान ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। समारोह के अन्त में मुख्य अतिथि व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण-पत्र का वितरण करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






