बहराइच। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत अपट्रान पॉवरट्रानिक्स लिमिटेड संस्था द्वारा तहसील सदर बहराइच के सभागार में आयोजित क्षमता एवं संवर्धन कार्यक्रम का मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपट्रान पॉवरट्रानिक्स लिमिटेड संस्था के ट्रेनर धीरेन्द्र राय द्वारा जनपद के चयनित 20 ग्रामों के सहायक ग्राम विकास अधिकारी (स.क.), ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की मूल मंशा अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में जीवन यापन करने वाले परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाना है। श्री चैहान ने कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रशिक्षणार्थियों का आहवान किया कि पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर शासन की मंशा के अनुरूप बिना भेदभाव और निष्पक्षता के साथ योजना को क्रियान्वित करायें। श्री चैहान ने ग्राम प्रधानों का आहवान किया कि योजना को ग्राम स्तर पर लागू किये जाने में सरकारी अमले को सक्रिय सहयोग प्रदान करें। श्री चैहान ने बताया कि प्रत्येक ग्रामों में गैप फिलिंग एक्टिविटीज के माध्यम से विकास कार्यों को कराया जाएगा और चयनित प्रत्येक ग्राम को 20 लाख रुपये जो कि केन्द्र द्वारा दिया जाएगा उससे उस गांव में विकास के कार्य कराए जाएंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) लवी मिश्रा ने अपने संबोधन में मौजूद प्रशिक्षणार्थियों को योजना को क्रियान्वित कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए प्रपत्र 1, 2 व 3(क) को भरने में बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। इस अवसर उप जिलाधिकारी सदर राम चन्द्र यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह, सहायक प्रबन्धक देवव्रत शर्मा, जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अजय पाल सिंह, आशाराम, अजीत मिश्रा, अजय शर्मा, वीरेंद्र पाठक, ओम प्रकाश गौतम व चयनित ग्रामों से संबंधित खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






