बहराइच। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बहराइच ए.के. गौतम द्वारा जानकारी दी गयी है कि दिव्यांगजनों को विशेष गुणवत्ता वाले कृत्रिम हाथ लगाये जाने हेतु 22 सितम्बर 2019 को डाॅ. शकुन्ता मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय मोहान रोड, लखनऊ में शिविर का आयोजन प्रस्तावित है। श्री गौतम ने बताया कि जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ कोहनी के नीचे चार अंगुल के बाद कट गये हों, वह कृत्रिम हाथ लगवाने के लिए विकास भवन बहराइच के कक्ष संख्या 10 में स्थित उनके कार्यालय में 20 सितम्बर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ दिव्यांगजनों को दिव्यांगता व आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड तथा एक अदद पासपोर्ट साईज़ की फोटो प्रस्तुत करना होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






