बहराइच। बीती रात से जिले के विभिनन हिस्सों में हो रही बारिस सुबह होते होते शहरी इलाकों में भी घमासान नचाने लगी और शहर की सड़कें ताल तलैयों में तबदील हो गयी लोगों के घरों और दुकानों में पानी भर गया। सिविल लाइन क्षेत्र के के डी कम्पलक्स में पानी भर गया। नानपारा बस स्टैंड के काजीपुरा में नाले के किनारे बसे घरों,अस्पताल परिसर और तमाम सार्वजनिक स्थानों व भवनों में पानी भर गया है। यहां आपको याद दिलाना चाहेंगे कि बरसात शुरू होने से पूर्व नगर पालिका प्रशासन व शहर में बने काम्पलेक्सो के मालिकानों द्वारा बरसाती पानी रोकने के लिये बड़े बड़े दावे किये गये थे जो पूरी तरह खोखले साबित हुये हैं। के डी काम्प्लेक्स के दुकानदारों का आरोप है कि इसके मालिक ने इन लोगों से अच्छी सुविधाएँ देने का वादा कर मोटी मोटी रकम लेकर दुकान तो बेच दी लेकिन उन्हें वह सुविधाएं मुहैया नही कराई जिसके नतीजे में पानी की पर्याप्त निकास न होने से आज उनका लाखों का नुकसान हो गया है वहीं पालिका की ओर से बरसात के पानी की निकास और नालों की साफ सफाई न कराये जाने का ये असर रहा कि शहर की सड़कों और लोगों के घर तालाब बन गये जिससे उन्हें भारी नुकसान के साथ साथ तमाम परेशानियों को भी भोगना पड़ा है। आज हुई इस बारिश ने किसानों के मुरझाये चेहरों पर भी चमक ला दी है। पानी की कमी से सूख रहे खेत हरे भरे होकर लहलहाने लगे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि जिले में अभी दो दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






