Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, April 25, 2025 8:09:18 AM

वीडियो देखें

बहराइच। पिछले ढाई वर्ष के कार्यकाल में आकांक्षात्मक जनपद बहराइच का हुआ है सर्वांगीण विकास: अनिल राजभर

बहराइच। पिछले ढाई वर्ष के कार्यकाल में आकांक्षात्मक जनपद बहराइच का हुआ है सर्वांगीण विकास: अनिल राजभर

बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार के ढाई वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच अनिल राजभर ने बताया कि वर्ष 2022 तक सभी गरीब लोगों को पक्का आवास उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्र्तगत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2018-19 तक समेकित आवासों का भौतिक लक्ष्य 66395 के सापेक्ष 64725 आवासों को पूर्ण कराया गया है। यदि वित्तीय वर्ष 2019-20 की बात की जाय तो भौतिक लक्ष्य 9789 के सापेक्ष 9338 लाभार्थियों की स्वीकृति के उपरान्त प्रथम किश्त, द्वितीय किश्त एवं तृतीय किश्त निर्गत करते हुए आवासों को पूर्ण कराया जा रहा है। इसके अलावा सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना-2011 सर्वे से छूटे पात्र 275480 लाभार्थियों का चयन कर आवास साफ्ट पर फीड करा दिया गया है। भारत सरकार से अनुमोदन के पश्चात पात्र लाभार्थियों को आवासीय योजना से लाभान्वित किया जायेगा। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना के तहत वार्षिक लक्ष्य वर्ष 2019-20 तक 4974 निर्धारित है जिसके सापेक्ष 1232 आवास पूर्ण किये जा चुके हंै। शेष आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जबकि मुख्यमंत्री आवास (ग्रामीण) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में 849 आवासों का भौतिक/वित्तीय लक्ष्य निर्धारित था जिसके सापेक्ष 725 आवासों को पूर्ण करा लिया गया है। शेष आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जायेगा। वर्ष 2019-20 में 654 आवास का लक्ष्य प्राप्त हो गया है। जिसकी स्वीकृति की कार्यवाही प्रगति पर है। भारत को स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखने के उद्देश्य से संचालित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 में कुल शौचालय लक्ष्य 345234 प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष शत-प्रतिशत् की पूर्ति करते हुए रू. 41428.08 लाख की धनराशि हस्तान्तरित कर जनपद के 14 विकास खण्डों की 1054 ग्राम पंचायतों के 1386 राजस्व ग्रामों को खुले में शौचमुक्त (ओ.डी.एफ.) कर लिया गया है। मिशन अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में बेसलाईन सर्वे-2012 से छूटे एवं बढे़ परिवारांे (एलओबी) हेतु लक्ष्य 128136 के सापेक्ष शत-प्रतिशत् आच्छादित कर दिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अन्तर्गत 7620 शौचालयों का लक्ष्य निर्धारित था जिसके सापेक्ष शत-प्रतिशत शौचालयों का निर्माण करा लिया गया है। शहरी क्षेत्रों में पर्याप्त साफ-सफाई के लिए प्रत्येक निकायों में डोर-टू डोर कूड़ा कलेक्शन की सुविधा शुरू की गयी है। देश के प्रधानमंत्री द्वारा द्वारा निकायों को खुले में शौच मुक्त किये जाने के अभियान को देखते हुए जनपद के चारों निकायों को खुले में शौच मुक्त किया जा चुका है जिसका प्रमाणीकरण भारत गुणवत्ता परिषद (क्यू.सी.आई.) द्वारा किया गया है। नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत अमृत योजना के अन्तर्गत घंटाघर पार्क, शहीद पार्क एवं हनुमान कालोनी पार्क कुल 03 पार्कों का सौन्दर्र्यीकरण/निर्माण कराया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग अन्तर्गत संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जनपद में 3,53,734 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किया गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 7,05,019 कार्ड धारक है। जिसमें अन्त्योदय अन्न योजना के 1,27,031 तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों की संख्या 5,77,988 है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाए जाने हेतु जनपद के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ई-पाॅस मशीन के द्वारा खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। माह सितम्बर 2019 में नगरीय क्षेत्र के 79.73 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 74.46 प्रतिशत कार्ड धारकों में वितरण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष कार्ड धारकों में वितरण कार्य किया जा रहा है। जनपद में निराश्रित व बेसहारा गोवंशों के लिए 32 अस्थायी गौ आश्रय स्थल, 02 कान्हा गोशाला एवं 18 कांजी हाउस है। जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के कुल 5748 पशु संरक्षित किये गये है। समस्त गो आश्रय स्थलों में बेसहारा पशुओं का रख-रखाव एवं खान-पान की उचित व्यवस्था की गयी है। वर्ष 2022 तक स्वस्थ भारत के सपने का पूरा करने के लिए जनपद बहराइच में नवनिर्मित महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस के प्रथम बैच सत्र 2019-20 का आरम्भ हो गया है। इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत योजना के तहत 47110 गोल्डेन कार्डों का वितरण किया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य पात्र लाभार्थियों की संख्या 244457 एवं मुख्यमंत्री जनारोग्य योजना के पात्र लाभार्थी 8566 है। जनपद में कुल पात्र लाभार्थियों की संख्या 253023 है। जनपद में कुल 82 एम्बुलेन्स उपलब्ध हैं जिसमें 102 नम्बर की 41, 108 नम्बर की 37 व एएलएस की की 04 है। काल प्राप्ति के पश्चात रोगी तक पहुंचने में लगने वाला औसत समय 13.58 मिनट है। जनपद में कुल कृषकों की संख्या 505792 के सापेक्ष 481960 लघु एवं सीमान्त कृषक हैं। प्रधानमंत्री किसान सममान निधि योजना के तहत अब तक प्रथम किश्त के रूप में 295414 एवं द्वितीय किश्त के रूप में 228383 कृषकों को लाभान्वित किया गया है। अवशेष कृषकों का डाटा फीड़िंग का कार्य प्रगति पर है द्वितीय चरण में 120575 नये कृषकों का डाटा फीड़ किया गया है। जनपद बहराइच में कुल संचालित 04 चीनी मिलों चिलवरिया, परसेन्डी, जरवल रोड़ एवं नानपारा चीनी मिलों में गन्ना आपूर्तिकर्ता कृषकों की संख्या 98824 है। वर्तमान पेराई सत्र 2019-20 में चीनी मिलों द्वारा देय धनराशि रू. 67585.1 लाख है। जिसके सापेक्ष रू. 50154.61 लाख का भुगतान कराया गया है, जो कुल देय गन्ना मूल्य का 74.21 प्रतिशत है। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत जनपद में वित्तीय वर्ष 2017-18 में 68839, 2018-19 में 72228 तथा वर्ष 2019-20 में लाभार्थियों की संख्या 70303 है। इसके अलावा चालू वित्तीय वर्ष में कुल 5911 नवीन स्वीकृति की जा चुकी है, जिसकी धनराशि प्रेषण की कार्यवाही निदेशालय स्तर पर प्रक्रियाधीन है। पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य 58764 के सापेक्ष वर्ष 2016-17 में 50557, वर्ष 2017-18 में 54050, वर्ष 2018-19 में 55682 एवं वर्ष 2019-20 में 57578 लाभार्थियों को पेंशन से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी प्रकार दिव्यांगजन पेंशन योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 17447 दिव्यांग पेंशन हेतु पात्र लाभार्थी को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में वित्तीय वर्ष 2017-18 से अब तक कुल 874 विवाहित जोड़ों का सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विवाह सम्पन्न कराया गया है। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ‘‘सौभाग्य योजना‘‘ अन्तर्गत जनपद में धनराशि रू. 446 की लागत से 9064 मजरों का विद्युतीकरण कार्य किया गया है। योजनान्तर्गत 4680 किलोमीटर 11 के.वी. लाइन, 3255 किलोमीटर एल.टी. लाइन एवं 5539 अदद विभिन्न क्षमता के परिवर्तकों की स्थापना की गयी है तथा 214472 परिवारों को निःशुल्क विद्युत संयोजन प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत भकला कैसरगंज में 5 एम.वी.ए. क्षमता का नया 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण किया गया है एवं विद्युत उपकेन्द्र महसी एवं सहाब (बाबागंज) पर अतिरिक्त 5-5 एम.वी.ए. क्षमता के परिवर्तकों की स्थापना कर, क्षमता वृद्धि का कार्य किया गया है। भारत सरकार द्वारा संचालित उजाला योजनान्तर्गत मेसर्स ई.ई.एस.एल. के द्वारा जनपद में 39801 एल.ई.डी. बल्बों का विक्रय किया गया है। जिससे ऊर्जा की बचत होगी एवं उपभोक्ताओं के बिलों में कमी आयेगी। प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने बताया कि जनपद में 810 नई सड़कों का निर्माण किया गया जिसकी कुल लम्बाई 1579.19 कि.मी. तथा कुल स्वीकृत लागत रू. 53355.13 लाख़ है। जिसके सापेक्ष धनराशि रू. 46560.58 लाख में से रू. 43041.81 लाख व्यय किये गये हैं। इसी प्रकार 50 लाख से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्य (सड़कों को छोड़कर) अन्तर्गत वित्तीय वर्ष में 107 परियोजनायें स्वीकृत है जिनकी कुल लागत रू0 444.09 करोड़ है। जिसके सापेक्ष 30 परियोजनायें पूर्ण हो चुकी है तथा अवशेष सभी परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह, सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, नानपारा की श्रीमती माधुरी वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा.अर्चना सिंह व लल्लन वर्मा, एडीईएसटीओ दिनेश कुमार व दुर्गेश कुमार सिंह व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *