बहराइच। स्वास्थ्य, शिक्षा व पोषण के क्षेत्र में सुधार के उद्देश्य से जनपद में संचालित राष्ट्रीय पोषण माह अन्तर्गत विकास खण्ड विशेश्वरगंज के बी.आर.सी. भवन परिसर में मंगलवार को बाल उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने माॅ सरस्वी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर बाल उत्सव का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व आॅगनबाड़ी केन्द्र पहुॅचने पर कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। बाल उत्सव के अवसर पर आयोजित किये गये बच्चों के सामूहिक भोज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कुमार ने सीडीओ अरविन्द चैहान, उप जिलाधिकारी राम आसरे वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, खण्ड विकास अधिकारी एस.पी. सिंह व सीडीपीओ दीपा गुप्ता व अन्य के साथ बच्चों को अपने हाथों से भोजन कराया। बाल उत्सव के आयोजन को उपयोगी व आर्कषक बनाये जाने के उद्देश्य से पोषाहार से तैयार किये गये इडली, स्प्राउट, साग की पूड़ी, छोले, रसगुल्ले, तहरी, दही-बड़ा, नमकीन साफ्ट, ढोकले, मीठे गुलाब, लड्डू, मालपुआ, पोहे, कच्चे केले का कबाब, केक, फरे, नमकीन दलिया, कचैड़ी, आलू की गुझिया, पकौड़ी इत्यादि को सलीके के साथ फूड स्टाल पर प्रदर्शित किया गया था। जिलाधिकारी ने फूड स्टाल का निरीक्षण करते हुए सीडीपीओ से व्यंजनों के बारे में जानकारी प्राप्त की और बच्चों का अपने हाथों से व्यंजन खिलाया और स्वयं भी चख कर देखा। बीआरसी पर आयोजित बाल महोत्सव के अवसर पर छोटी बच्ची इच्छा के साथ केक काटकर उसके जन्मदिन को सेलिबे्रेट किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 05 महिलाओं शमा, रूबी, कामनी, शरीफुन्निशाॅ व रानी की गोद भराई करते हुए उन्हें सहजन का पौध, कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट, बाल उत्सव के अवसर पर आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता, सब्ज़ी व रंगों से तैयार की गयी रंगोली के लिए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। बाल उत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी ने सुपोषण गूॅज के प्रतीक के तौर पर गैस भरे रंग-बिरंगे गुब्बारों का खुले आसमान के हवाले किया तथा बीआरसी केन्द्र में विकसित किये पोषण वाटिका का फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा हरी झण्डी दिखाकर साईकिल पोषण जागरूकता रैली को रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित किये बच्चों के सामूहिक हैण्डवाश कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बदस्तूर जारी रखा जाय। जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने बाल उत्सव के अवसर पर आयोजित किये पोषण नुक्कड़ नाटक का भी आनन्द लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कुपोषण की समस्या को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है जनपद से कुपोषण को दूर करने के लिए आगे आयें। श्री कुमार ने लोगों का आहवान किया कि स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्थापित किये गये मुख्यमंत्री सुपोषण घर तथा वीएचएसएनडी दिवस का भरपूर फायदा उठायें। श्री कुमार ने कहा कि बच्चों के लिए माॅ का दूध ही सर्वोत्तम पोषण आहार है। इसलिए सभी धात्री माताएं कम से कम 06 माह तक अपने बच्चों को स्तनपान अवश्य कराएं। साथ ही सभी प्रकार के टीके भी लगवायें ताकि नाना प्रकार की बीमारियों से बच्चों की रक्षा हो सके। कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






