बहराइच। उ.प्र. राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार आयोग की सदस्य श्रीमती मनोरमा शुक्ला ने लोक निर्माण निरीक्षण भवन में आयोजित महिला जनसुनवाई दिवस के दौरान आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए मौके पर ही समस्याओं की समय से निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बालिका एवं महिला सुरक्षा तथा महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों का निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामले संज्ञान में आने पर उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित को तत्काल न्याय दिलाया जाए तथा दोषी के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाए। महिला जनसुनवाई दिवस के दौरान श्रीमती मनोरमा देवी पत्नी भगौती प्रसाद निवासी बरगदिहा, भैसहा थाना रिसिया, श्रीमती सारिया बानो पुत्री हकीमुद्दीन रानीपुरवा, जिहुरा माफी थाना बौण्डी, श्रीमती पुष्पावती पत्नी रामगोपाल निवासी नवाबगंज जनपद बहराइच, गीता देवी पत्नी सुरेश कुमार निवासी रायगंज थाना खैरीघाट, श्रीमती शान्ती देवी पत्नी रक्षाराम निवासी गया लालापुरवा थाना विशेश्वरगंज, श्रीमती शबीरा बानो पत्नी मुश्ताक खां निवासी रामपुर जैतापुर थाना रूपईडीहा व श्रीमती रेशमा पत्नी राजवंश निवासी अयोध्या गांव थाना रूपईडीहा द्वारा प्रस्तुत किए गये प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर नरेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






