बहराइच। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह सितम्बर के तृतीय मंगलवार को तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान व उप जिलाधिकारी राम आसरे वर्मा ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर समाज कल्याण, खाद्य एवं रसद, इलाहाबाद बैंक व कृषि इत्यादि विभागों की ओर से स्टाल लगाये गये तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत करने एवं लोगों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पैड़ी निवासी विद्याराम व भूपगंज के लक्ष्मीकान्त चैबे ने आवासीय योजना का लाभ दिलाये जाने, कोट बाज़ार निवासी श्याम बाबू, गोपारा के निबरू व बेलभरा के बाबा महाकाल ने अवैध कब्ज़ा हटवाये जाने, रोहनी भारी के अयोध्या प्रसाद तिवारी ने रास्ता खाली कराये जाने, लौकाही के बाबादीन ने खतौनी में नाम संशोधन, ललितनगर के गंगा राम ने अवैध नाली निर्माण को रोके जाने, बेलभरा के सियाराम पाठक ने खड़न्जा निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने, भूपगंज बाज़ार निवासी राम कुमार द्वारा अवैध निर्माण कार्य को रोके जाने के साथ-साथ अन्य फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रार्थना-पत्रों पर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर खाद्य एवं रसद विभाग से सम्बन्धित ज्यादा शिकायतें प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि प्राप्त हुए प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। थाना समाधान दिवस में भूमि विवाद से सम्बन्धित प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों का राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें। जिलाधिकारी श्री कुमार ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के साथ-साथ विभाग से सम्बन्धित अन्य शिकायतों का भी समय से समाधान करायें। पुलिस अधीक्षक ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि आसन्न त्यौहारों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पूरी सतर्कता बरती जाये तथा असामाजिक व शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभनाथ वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर नरेश सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा शेष मणि सिंह, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. सुरेन्द्र गुप्ता, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 90 में से 02, नानपारा में प्राप्त 47 में से 04, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 24 में से 02, कैसरगंज में प्राप्त 139 में से 06, सदर बहराइच में प्राप्त 32 में से 02 तथा तहसील महसी में प्राप्त 51 में से 05 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






