बहराइच। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2019 के लिए राजकीय इण्टर कालेज, बहराइच को परीक्षा केन्द्र नामित किया गया है। उपरोक्त दोनों परीक्षाएं 03 नवम्बर 2019 को राजकीय इण्टर कालेज, बहराइच पर आयोजित होंगी। डीआईओएस श्री पाण्डेय ने बताया कि उक्त दोनों परीक्षाओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र नमूने के तौर पर प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज बहराइच को इस आशय के साथ उपलब्ध करा दिये गये हैं कि इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने स्तर से इनका वितरण सुनिश्चित कराते हुए आवेदन-पत्रों को निर्धारित प्रपत्रों को पूरित कराना सुनिश्चित करें। श्री पाण्डेय ने बताया कि आवेदन-पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






