बहराइच। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के तहत प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज पहुंचकर वहाॅ पर भर्ती मरीजों को अपने हाथों से फल का वितरण किया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा को समर्पित कर दिया है। इसलिए हम सभी उनके जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सेवा सप्ताह में स्वच्छता ही सेवा, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण और संवर्धन के संकल्प को जन-जन तक पहुॅचाये जाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री के पीआरओ कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसडीएम रामजीत मौर्य, सीओ टी.पी. द्विवेदी, जिला मंत्री सुबेद वर्मा, डॉ एन.के. सिंह, डा. बी.के. सिंह, मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, नीरज श्रीवास्तव, शिवानंद सिंह, राम सतीश वर्मा, बुद्धि सागर गुप्ता, डा. अरविंद सिंह, देशराज वर्मा आदि अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






