बहराइच। शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने प्राथमिक विद्यालय बंगलाचक का निरीक्षण किया। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अन्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए कक्षा 04 व 05 के छात्र-छात्राओं की कापियों का अवलोकन किया तथा किसी पेड़ में तने की उपयोगिता तथा गणित से सम्बन्धित सवाल-जवाब किये। जिलाधिकारी की ओर से पूछे गये प्रश्नों का सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप स्टेशनरी व चाकलेट की सौगात मिली। जबकि अन्य बच्चों में भी चाकलेट व टाफी का भी वितरण किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कायाकल्प योजना के तहत सुदृढ़ीकरण कार्य से आच्छादित किये गये विद्यालय व पंचायत भवनों के सम्बन्ध में बीएसए को विद्यालय में लाइब्रेरी तथा डीपीआरओ को पंचायत भवन में काॅमन सर्विस सेन्टर संचालित कराये जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राम चन्द्र यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी अधिकारी उमा शंकर पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी रवि शंकर प्रधान सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






