बहराइच। शक्ति शिक्षण सेवा संस्थान के द्वारा पर्यावरण के संरक्षण तथा पौधरोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करने तथा सेव ट्री प्रोग्राम के तहत जिलाधिकारी ने संस्थान के सदस्यों व अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित उपवन में सहजन का पौध रोपित किया। इस अवसर पर संस्थान की ओर से जिलाधिकारी को कपड़े का बैग भी भेंट किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, डीसी मनरेगा शेष मणि सिंह सहित संस्थान के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






