बहराइच। कर्तनिया वन्य प्रभाग के अंतर्गत मोतीपुर वन क्षेत्र के पेटरहा गांव में एक ग्रामीण के घर में 15 फुट लंबा अजगर घुस जाने से ग्रामीणो में हड़कम्प मच गया। शनिवार को थाना मोतीपुर अंतर्गत पेटरहा निवासी राधेश्याम पुत्र साहनी सुबह करीब 10 बजे खेत जाने के लिए बाजार से निकल रहे थे कि तभी एक विशालकाय अजगर उनके घर में दिखाई पड़ा अजगर को देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए परिजनों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया धीरे-धीरे काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वन विभाग मोतीपुर की टीम ने मौके पर पहुंच ग्रामीणो के सहयोग से राधेश्याम के घर मैं घुसे अजगर को पकड़ सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर आनंद आर्य ने बताया कि पेटरहा गांव में ग्रामीण के आवास में अजगर देखे जाने की सूचना मिली थी इसके तुरंत बाद वन टीम ने मौके पर पहुंच अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






