बहराइच। शुक्रवार को रामगांव थाना क्षेत्र के बहराइच नानपारा हाइवे स्थित सोहरवा के पास नानपारा से बहराइच आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर चार लोगों को रौंदते हुए सड़क किनारे पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से नाराज ग्रामीणों ने कार चालक को जमकर पीटा। सूचना मिलते ही रामगांव थाने में तैनात सिपाही विक्रम सिंह तत्काल बाइक से अकेले पहुंचा और भीड़ के चंगुल में फंसकर पिट रहे कर चालक को बचाने के जूझता नजर आया। आक्रोशित भीड़ सिपाही पर भी अपना गुस्सा निकालती दिखाई पड़ी इसके बावजूद सिपाही ने बहादुरी दिखाकर चालक की जान बचाई। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई इसके बाद कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। हादसे में मृत किशोरी के शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने हाइवे जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों को पुलिसकर्मियों ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने तीनों की हालत गंभीर बताई है एक सोलह वर्ष की लड़की कि मौके मौत हो गई निदा पुत्री कुनान घायलो में अठारह वर्ष साजिदा पुत्री कुनान नगीना पैतीस वर्ष पत्नी कुनान माहेरा तीन वर्ष पुत्री लाइक अस्पताल में भर्ती है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






