बहराइच। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा, चैपाल तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा कार्ड का वितरण किये जाने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को विकास खण्ड बलहा अन्तर्गत ग्राम पंचायत गुरघुट्टा व लक्ष्मनपुर मटेही में प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में वृहद जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत गुरघुट्टा व लक्ष्मनपुर मटेही में आयोजित शिविर के दौरान सहकारिता मंत्री श्री वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, विभिन्न प्रकार की पेंशन, सौभाग्य व आयुष्मान भारत इत्यादि योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र व कार्ड इत्यादि का वितरण करते हुए कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की पात्रता रखने वाले ऐसे व्यक्ति जिन्हें अभी लाभ प्राप्त नहीं हुआ है, निराश न हो। जिले के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि शिविर आयोजित कर पात्रता रखने वाले व्यक्तियों का विवरण तैयार कर उन्हें शीघ्र ही योजनाओं से आच्छादित कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत गुरगुट्टा में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत अब तक 342, सीएम आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत 03, आयुष्मान भारत योजना के तहत 747, विधवा पेंशन के 48, वृद्धा के 250 व दिव्यांग के 22, मनरेगा जाब कार्डधारक 846, स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत 1102, उज्ज्वला योजनान्तर्गत 173 पात्र व्यक्तियों का लाभान्वित किया गया है जबकि ग्राम के प्रा.वि. में 618 व पूर्व मा.वि. में पंजीकृत छात्रों की संख्या 299 है। इसके अलावा इच्छुक 339 व्यक्तियों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, पात्र गृहस्थी योजना के तहत 1152, अन्त्योदय योजना के तहत 220 के अतिरिक्त आवासीय योजनाओं के तहत 575 नये पात्र व्यक्ति चयनित किये गये हैं जिन्हें शीघ्र ही लाभान्वित किया जायेगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर मटेही में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत अब तक 135, सीएम आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत विगत 02 वर्षो में 12, आयुष्मान भारत योजना के तहत 400, विधवा पेंशन के 47, वृद्धा के 36 व दिव्यांग के 23, मनरेगा जाब कार्डधारक 601, स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत 716, उज्ज्वला योजनान्तर्गत 90 पात्र व्यक्तियों का लाभान्वित किया गया है जबकि ग्राम के प्रा.वि. में पंजीकृत छात्रों की संख्या 858 है। इसके अलावा इच्छुक 54 व्यक्तियों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, पात्र गृहस्थी योजना के तहत 810, अन्त्योदय योजना के तहत 141 के अतिरिक्त आवासीय योजनाओं के तहत 641 नये पात्र व्यक्ति चयनित किये गये हैं जिन्हें शीघ्र ही लाभान्वित किया जायेगा। ग्रामों में आयोजित शिविर के दौरान सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, सहकारिता मंत्री के पीआरओ कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित अन्य लोगों ने भी सम्बोधित कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए ग्राम वासियों का आहवान किया कि विभिन्न योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों से सम्पर्क कर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय, उपायुक्त एनआरएलएम सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह, दिव्यांग जन सशक्तिकरण ए.के. गौतम, बीडीओ बलहा सुभाष चन्द्र सरोज सहित अन्य विभागों से सम्बन्धित अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी सौरभ वर्मा, विक्रम सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, दिनेश कुमार पाण्डेय, पूर्व प्रधान मोती सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, संभ्रान्त जन व भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। इसी प्रकार पूर्व मा.वि. केशवापुर में आयोजित वृहद जनकल्याणकारी शिविर के दौरान विकास कार्यक्रमों का सत्यापन किया गया तथा लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र एवं कार्ड इत्यादि का वितरण किया गया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






