बहराइच। नगर पालिका परिषद बहराइच के अधिशाषी अधिकारी पवन कुमार द्वारा जानकारी दी गयी है कि आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, प्लास्टिक का प्रयोग न करने, खुले में शौच न करने तथा स्वच्छता ऐप से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) अन्तर्गत बाल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज, बहराइच में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री कुमार ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से गैर सरकारी संस्था ग्लोबल ग्रीन के संस्थापक अर्जित मिश्रा द्वारा विद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता ऐप तथा स्वच्छता कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






