बहराइच। विकास खण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा, चैपाल तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा कार्ड का वितरण किये जाने के उद्देश्य से मा. मंत्री समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश रमापति शास्त्री की अध्यक्षता में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी की उपस्थिति में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरैना रघुनाथपुर एवं सर्राकला, मटेही कला एवं करमोहना तथा पंचायत भवन गोपिया एंव लालपुर में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के चयन के लिए शिविर भी आयोजित किए गये। विकास खण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर आयोजित हुए शिविर के दौरान समाज कल्याण मंत्री श्री शास्त्री द्वारा मौजूद लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वच्छ शौचालय, आयुष्मान भारत योजना, सौभाग्य व उज्ज्वला योजना, खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत राशन कार्ड, विभिन्न प्रकार की पेंशन के लिए चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र व प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। आयोजन के माध्यम से समाज कल्याण मंत्री श्री शास्त्री ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का सत्यापन करने के उद्देश्य से मौजूद ग्रामवासियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए सभी का आहवान किया कि अपने-अपने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने लोगों से कहा कि अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल अवश्य भेजे तथा समय पर धात्री एवं गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियों का टीकाकरण भी अवश्य करायें। श्री शास्त्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का सपना है कि वर्ष 2022 तक देश के सभी ज़रूरतमन्द लोगों के सरों पर पक्की छत का साया हो जाय तथा देश के किसानों की आमदनी दोगुना हो जाय। उन्होंने कहा कि गरीब व ज़रूरतमन्द लोगों को पक्के आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके अलवा किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए उन्हें उनकी उपज का वाज़िब मूल्य दिलाये जाने के माकूल बन्दोबस्त किये गये हैं। कृषि आधारित सभी योजनाओं में डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में अनुदान की धनराशि भेजी जा रही है। फसलों की बुआई के समय किसानों को खाद, बीज व पानी की कोई कमी न हो इसके लिए आवश्यकतानुसार इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है तथा वितरण की पारदर्शी व्यवस्था की गयी है। गरीबों के घर भी रोशन हो इसके लिए निःशुल्क विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम के दौरान श्री शास्त्री ने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह गये लोग निराश व हताश न हो। विभिन्न योजनाओं की पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को आच्छादित करने के लिए ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित कर सभी पात्र लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों सेे सम्बन्धित अधिकारी, संभ्रान्त जन व भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






