बहराइच। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच ईश्वर शरण कन्नौजिया की अध्यक्षता व कुशल नेतृत्व में तहसील विधिक सेवा समिति कैसरगंज के तत्वावधान में ब्लाक जरवल अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय जतौरा विधिक साक्षरता/जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार अग्निहोत्री, राजस्व निरीक्षक हरिगोविन्द, लेखपाल राम किशुन, ग्राम प्रधान गोन्दौरा रामकेवल, जतौरा के राकेश कुमार, रोज़गार सेवक आलोक कुमार मिश्रा व जि.वि.से.प्रा. के मुकेश वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री कन्नौजिया ने जानकारी दी कि विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु इच्छुक कोई भी पात्र व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकता है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, सुलह-समझौता केन्द्र एवं नालसा द्वारा संचालित स्कीमो के सम्बन्ध मंे विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए अपील की कि 14 सितम्बर 2019 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का भरपूर लाभ उठायें। शिविर के दौरान राजस्व लेखपाल राम किशुन द्वारा आय, निवास, जाति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, वरासत दर्ज कराये जाने की प्रक्रिया के साथ-साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, भूमिहीन किसानों के लिए संचालित योजना, मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। ग्राम प्रधान जतौरा राकेश कुमार द्वारा मौजूद लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला तथा निःशुल्क विद्युत कनेक्शन के सम्बन्ध में संचालित योजनाओं एवं पात्रता के बारे जानकारी प्रदान की गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






