बहराइच। नगर क्षेत्र अन्तर्गत 12 सितम्बर 2019 को श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को सम्पूर्ण नगर क्षेत्र का ओवर आल प्रभारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को सह पुलिस प्रभारी नामित किया है जो पूरे नगर क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। इसके अतिरिक्त विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार श्रीवास्तव मो.न. 8318861330 व सोहन लाल मो.न. 8787092936 दरगाह शरीफ अन्तर्गत थाना प्रभारी एवं अन्य तैनात पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम चन्द्र यादव मो.नं. 9454467789 थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत थाना प्रभारी एवं अन्य तैनात पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभ नाथ वर्मा मो.नं. 9415641657 थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत थाना प्रभारी एवं अन्य तैनात पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करायेंगे। नगर क्षेत्र में मुख्य रूप से गोलवाघाट एवं झिंगहा घाट के किनारे आयोजित होने वाले विसर्जन कार्यक्रम के मद्देनज़र उप जिला मजिस्ट्रेट सदर मो. नं 9454416033, तहसीलदार सदर मो.नं 9454416038, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार मो.नं 9532002300 व अधिशासी अधिकारी न.पा. परिषद 9919063099 की तैनाती झिंगहाघाट तथा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मधुसूदन लाल आर्य मो.न. 8009503096 व जिला पंचायत राज अधिकारी बहराइच मो.नं 9455107987 को गोलवाघाट पर तैनात किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी तैनात अधिकारी पुलिस अधिकारियों से बराबर सम्पर्क रखते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे तथा विसर्जन स्थल पर तैनात अधिकारी विसर्जन की समाप्ति तक उपस्थित रहकर आवश्यक व्यवस्थाओं सहित विसर्जन कार्यक्रम को सम्पन्न करायेंगे। जुलूस एवं विसर्जन कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न होने की सूचना नगर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को उपलब्ध करायेंगे। इसी प्रकार जनपद के समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कार्यक्रम सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न करायेंगे। समस्त खण्ड विकास अधिकारी सम्बन्धित उप मजिस्ट्रेटों से समन्वय रखते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने जिला पंचायत राज अधिकारी व नगर निकायों के समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विसर्जन स्थलों व उसके आस-पास की समुचित साफ-सफाई एवं आवश्यक प्रबन्ध करना सुनिश्चित करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






