बहराइच। मा. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास, वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान एवं सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश श्री उपेन्द्र तिवारी का 10 व 11 सितम्बर 2019 को जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। राज्य मंत्री श्री तिवारी 10 सितम्बर 2019 को प्रातः 09ः15 बजे वन विश्राम गृह मोतीपुर पहुॅचकर पूर्वान्ह 10ः00 बजे गंगापुर स्थित मण्डी समिति के शेड, मध्यान्ह 12ः00 बजे सेमरी घटही स्थित मण्डी समिति के शेड, अपरान्ह 02ः00 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेझा तथा अपरान्ह 04ः00 बजे से पूर्व माध्यमिक विद्यालय उर्रा में आयोजित कार्यक्रमों/जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, चैपाल तथा लाभार्थी कार्ड वितरण शिविर में सम्मिलित होंगे। तदोपरान्त वन विश्राम गृह मोतीपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। राज्य मंत्री श्री तिवारी 11 सितम्बर 2019 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे प्राथमिक विद्यालय गजरानी गौढ़ी, मध्यान्ह 12ः00 बजे प्राथमिक विद्यालय टेपरी गूढ़, अपरान्ह 02ः00 बजे राजेश श्रीवास्तव का बाग जालिमनगर तथा अपरान्ह 04ः00 बजे राजापुर स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों/जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, चैपाल तथा लाभार्थी कार्ड वितरण शिविर में सम्मिलित होंगे। यह जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी वी.आई.पी. ने बताया कि श्री तिवारी साॅय 06ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






