बहराइच। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी/मेला का आयोजन सिंचाई कालोनी गिरिजापुरी विकासखण्ड-मिहीपुरवा, जनपद-बहराइच में किया गया जिसके मुख्य अतिथि मा0 सांसद, बहराइच श्री अक्षयवर लाल गोड़ रहे। मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्जवलित कर एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कृषक गोष्ठी/मेला का शुभारम्भ किया। योजना प्रभारी आर.के. वर्मा द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होनंे बताया कि स्फूर्ति योजनान्तर्गत विकासखण्ड मिहीपुरवा के सीमावर्ती अनुसूचति जाति/जनजाति बाहुल्य ग्रामों की मधुमक्खी पालन की योजना नीति आयोग द्वारा स्फूर्ति योजनान्तर्गत खादी ग्रामोद्योग को प्रेषित की गया है। इसके अतिरिक्त विभाग इन्ही ग्रामों में बाॅस मिशन की योजना भी प्रस्तावित है। जिसे अतिशीघ्र भारत सरकार को प्रेषित कर दी जायेगी। इन दोनों योजनाओं से जंगली हाथियों के प्रक्रोप से फसल व मानव जीवन की क्षति को बचाया जा सकता है। मुख्य अतिथि सांसद बहराइच, अक्षयवर लाल गोड़ ने उपस्थित अनुसूचित जाति /जनजाति बाहुल्य ग्रामों के किसानों को सम्बोधित करते हुये बताया कि भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों के कल्याण हेतु अनेक योजनायें चलाई जा रही हैं। किसान भाई इसका भरपूर लाभ उठायें। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने कृषक पारदर्शी योजना किसानों के कल्याण हेतु चालू कर रखी है। जिससे किसान को मिलने वाला अनुदान सीधे उसके खाते में भुगतान किया जाता है। जिससे किसी प्रकार की विचलन की कोई सम्भावना नही है। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग, बहराइच द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत, फल, पुष्प, शाकभाजी/मसाला क्षेत्र विस्तार की योजनायें चलाई जा रही है। जिसका किसान भाई अधिक से अधिक लाभ उठायें। जनपद-बहराइच केला, परवल, कुन्दरू के उत्पादन में प्रदेश में अग्रणी स्थान रखता है। उद्यान विभाग इनके विपणन की भी व्यवस्था कराये। प्रधानमंत्री जी की अति महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ जो कि जनपद में संचालित है। जिसमें फव्वारा सिंचाई व ड्रिप सिंचाई संयत्र की स्थापना कर पानी की बचत के साथ ही देश के भविष्य को सुरक्षित करें। उन्होंने आह्वाहन किया कि मधुमक्खी पालन से स्थानीय रोजगार बढ़ने से युवाओं का शहरों की तरफ पलायन कम होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा औद्यानिक क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले 10 प्रगतिशील कृषकों को प्रमाण-पत्र देकर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उद्यान विभाग, बहराइच द्वारा देहात संस्था के सहयोग से चयनित लाभार्थियों को सहजन, आॅवला, अमरूद तथा कटहल के पौधे वितरित किये। कार्यक्रम के दौरान डाॅ. एस.बी. सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, नानपारा, अजय कुमार राना, औद्यानिक सहायक, प्रगतिशील कृषक शक्तिनाथ सिंह, शिव शंकर सिंह, डाॅ जितेन्द्र चर्तुवेदी ने भी अपने सम्बोधन में महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए। इस अवसर पर प्रहलाद, जयश्रीलाल आजाद, मिथुन प्रताप गौतम सहित विाकसखण्ड मिहीपुरवा के तमाम कृषक उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






