बहराइच। आसन्न मोहर्रम तथा श्रीगणेश चतुर्थी त्यौहारों के दृष्टिगत आमजन में सुरक्षा को एहसास कराये जाने तथा त्यौहारों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के नेतृत्व में शुक्रवार को देर शाम पुलिस बल ने कस्बा नानपारा के नगर क्षेत्र अन्तर्गत पैदल रूट मार्च कर लोगों को शान्तिपूर्वक त्यौहार मनाये जाने का सन्देश दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ मोटर साइकिल से विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर आसन्न त्यौहारों के लिए रूट व्यवस्था तथा मूर्ति विसर्जन स्थलों का जायज़ा लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






