बहराइच। दसवीं मोहर्रम को निकलने वाले ताजिए के जुलूस को शान्तिपूर्ण ढं़ग से सकुशल सम्पन्न कराने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार दसवीं मोहर्रम को दुलदुल हाउस, नाज़िरपुरा से घण्टाघर सैय्यदबाड़ा, चांदपुरा चैराहा व कर्बला तक अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम चन्द्र यादव मो.न. 9454467789, सहायक निबन्ध सह. समि. नवीन चन्द शुक्ला मो. नं. 9415566046 व अधि. अभि. नलकूप खण्ड बहराइच कमलेश कुमार मो. नं. 9454415020 को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। जबकि बड़ीहाट से गुरूद्वारा, रोडवेज़, त्रिमुहानी रोड होते हुए कर्बला तक अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सोहन लाल मो.न. 8787092936, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय मो.न. 8429031664 व अवर अभि. लो.नि.वि नीरज कुमार वर्मा मो.न. 9451180686, छावनी से दरगाह व कर्बला तक डिप्टी कलेक्टर मधुसूदन लाल आर्य मो.न. व जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह मो.न. 9415804027 व अवर अभि. लो.नि.वि. नि.ख. प्रीतम चन्द मो.न. 9532667248 तथा छावनी से धनकुट्टीपुरा, छोटी तकिया, चित्रशाला, घण्टाघर, काज़ीपुरा व चाॅदपुरा से दरगाह व कर्बला तक जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसार पाण्डेय मो.न. 9415956642, अभिहित अधि. खाद एवं सुरक्षा विनोद कुमार शर्मा मो.न. 7054300640 व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरेश कुमार मो.न. 9336612860 को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिला मजिस्टेªट ने नगर मजिस्टेªट को नगर क्षेत्र की कानून व्यवस्था के लिए ओवर आल प्रभारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को सह पुलिस प्रभारी नामित किया है जो कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए पूर्ण रूपेण उत्तरदायी होगंे तथा समस्त उप जिला मजिस्टेªट अपने-अपने तहसील के क्षेत्रान्तर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे। इसके साथ-साथ सभी उप जिला मजिस्टेªट अपने क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील क्षेत्र एवं स्थानों पर अपने अधीनस्थ तहसीलदार व तहसीलदार (न्यायिक) व नायब तहसीलदार तथा क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक की मजिस्टेªट के रूप में तैनाती करेंगे। इसके अलावा अपर जिला मजिस्ट्रेट, मुख्य राजस्व अधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण को भी निर्देश दिया गया है कि आपस में समन्वय रखते हुए शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखेंगे। मुख्य सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को इस बात की हिदायत की गयी है कि किसी भी घटना की सूचना दूरभाष या वायरलेस द्वारा जिला मजिस्टेªट व पुलिस अधीक्षक को तत्काल दी जायेगी तथा अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति के बारे में नियमित अन्तराल पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05252-230132 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचित करते रहेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






