बहराइच। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले ऐसे शिक्षित बेरोज़गार नवयुवक-युवतियाॅ, जो ग्रामीण क्षेत्र में स्वयं का उद्योग स्थापित कर स्वावलम्बी बनना चाहते हैं, प्रधानमंत्री रोज़गार सजृन कार्यक्रम अन्तर्गत खादी आयोग के ई-पोर्टल केवीआईसीओएनएलआईएनई डाट जीओवी डाट इन पर जाकर केवीआईबी एजेन्सी चयन कर आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थियों के चयन में परम्परागत कारीगरों, ग्रामोद्योग विषय को लेकर उत्तीर्ण आई.टी.आई, पालीटेक्निक, एम.बी.ए., बी.बी.ए. तथा प्रशिक्षित एवं अनुभवी अभ्यर्थियों को वरीयता प्रदान की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को आवश्यक प्रपत्रों यथा पासपोर्ट साईज़ फोटो, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, जाति एवं जनसंख्या प्रमाण-पत्र के साथ आवेदन करना होगा। यह जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बहराइच सुधीर दुबे ने बताया कि योजनान्तर्गत विनिर्माण उद्योग के लिए रू. 25.00 लाख तथा सेवा उद्योग के लिए रू. 10.00 तक के प्रोजेक्ट अनुमन्य होंगे। योजना के तहत सामान्य जाति के पुरूष अभ्यर्थियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 10 प्रतिशत स्वयं का अंशदान देना होगा जबकि उन्हें 25 प्रतिशत अनुदान देय होगा। जबकि समस्त महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक व दिव्यांगों को 05 प्रतिशत स्वयं का अंशदान देना होगा जबकि उन्हें 35 प्रतिशत अनुदान देय होगा। योजना की पात्रता हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि धनराशि रू. 05.00 से ऊपर के प्रोजेक्ट्स के लिए अभ्यर्थी का कक्षा 08 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। श्री दुबे ने बताया कि जनपद स्तर पर गठित जिला टास्क फोर्स समिति आनलाइन प्राप्त आवेदन-पत्रों में से साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगे। चयनित अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सम्बन्धित क्षेत्र की बैंक शाखाओं को प्रषित कर दिये जायेंगे। बैंक द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दिये जाने के पश्चात अभ्यर्थियों के 10 दिवसीय ई.डी.पी. प्रशिक्षणोपरान्त नियमानुसार ऋण बैंक द्वारा वित्तपोषित किया जायेगा। प्रधानमंत्री रोज़गार सजृन कार्यक्रम अन्तर्गत वित्तपोषित इकाईयों को अनुदान के अतिरिक्त स्वयं द्वारा किये अनुदान को घटाकर शेष ऋण पर 03 वर्ष तक अधिकतम 13 प्रतिशत ब्याज उपादान भी शासन द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने योजना की पात्रता रखने वाले बेरोज़गार शिक्षित नवयुवक-युवतियों से अपील की है कि योजना का अधिकाधिक लाभ उठायें और स्वावलंबी बनकर देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क योजना के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






