बहराइच। ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षित बेरोज़गार महिलाओं को सिलाई-कटिंग ट्रेड का प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र बहराइच में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा गुप्ता व समाजसेवी पं. हनुमान प्रसाद शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा संचालित कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि सुभ्रदा गुप्ता ने कहा कि सिलाई-कटिंग ट्रेड प्रशिक्षण कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर हो रहे लोगो के पलायन पर अंकुश लग सकेगा। शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलम्बी एवं आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित सिलाई कटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम एक उचित कदम है। श्रीमती गुप्ता ने सभी महिलाओं को आहवान किया कि एकाग्रचित मन से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावजम्बी एवं आत्मनिर्भर बने। कार्यक्रम के संयोजक तथा मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य एम.जेड. खान ने कहा कि कौशल सुधार प्रशिक्षण के तहत ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षित बेरोजगार महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से शासन की मंशा के अनुरूप सिलाई कटिंग प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षार्थियों को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बहराइच सुधीर दूबे, समाजसेवी फेरन पाण्डेय व अन्य लोगों द्वारा भी सम्बोधित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






