बहराइच। शासन के प्राथमिकता वाले 18 एवं 70 सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को देर शाम आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने विभिन्न प्रकार की पेंशन योजना से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कैम्प आयोजित कर पात्र लोंगो को योजना से आच्छादित करें। आयोजित होने वाले शिविरों में कृषि विभाग भी योजनाओं का प्रचार-प्रसार विभागीय योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुॅचायें। आयुष्मान भारत योजना की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को चेतावनी पत्र जारी कराये जाने का निर्देश दिया। साथ ही सीएमओ को यह भी निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से अपने स्तर पर प्रगति की समीक्षा कर अपेक्षित सुधार लाया जाय। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि माहवार निर्धारित किये गये लक्ष्यों की स्वयं समीक्षा कर प्रगति में सुधार लाने का प्रयास किया जाय। श्री कुमार ने निर्देश दिया कि प्रगति की समीक्षा करते समय आस-पास के जनपदों की उपलब्धियों को भी ध्यान में रखा जाय और इस बात का प्रयास किया जाय कि निरन्तरता के साथ प्रगति में सुधार हो। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये कि भौतिक प्रगति के सापेक्ष अपलोड फोटो की अप्रूव्ड प्रति भी उपलब्ध करायें। बेसलाइन सर्वे से छूटे हुए (एलओबी-1) परिवारों के लिए टीम गठित कर प्रत्येक ब्लाक के पाॅच-पाॅच गाॅवों का सत्यापन कराया जाय और एलओबी-2 के कार्यो की प्रत्येक दिन समीक्षा की जाय। राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान उपायुक्त स्वतःरोज़गार को निर्देश दिया गया कि योजना के तहत आच्छादित समूहों की सूची के साथ-साथ समय से ब्याज का भुगतान करने वाले तथा डिफाल्टर समूहों की सूची भी उपलब्ध करायी जाय। स्वच्छ पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक परियोजना के संचालन की सम्बन्धित ग्राम प्रधान व सचिव के साथ बैठक कर आपरेटर की तैनाती, मानदेय के भुगतान और कनेक्शनों की संख्या आदि की गहन समीक्षा की जाय। साथ ही हैण्डपम्प की स्थापना का लक्ष्य पूरा हो जाने पर ब्लाकों के माध्यम से सत्यापन भी कराया जाय। आॅगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अधि.अभि. व जिला कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया। विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के साथ-साथ खराब ट्रांसफामर्स को बदलवाने तथा स्थानीय फाल्ट को ठीक कराने की कार्यवाही समय अन्तर्गत कराये जायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्युत आपूर्ति में यदि कोई बाधा है तो सम्बन्धित जिम्मेदार अधिकारी इसके कारकों की जानकारी प्राप्त कर उसे दूर करने का प्रयास करायें। बैठक में अन्य बिन्दुओं एवं कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, उप कृषि निदेशक डा. आर.के. सिंह, उपायुक्त मनरेगा शेष मणि सिंह, एनआरएलएम सुरेन्द्र गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






