बहराइच। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने ग्राम पंचायत मिहींपुरवा के छोटा दरोगा पुरवा का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ शौचालय, साफ-सफाई, ग्राम में कराये जा रहे इण्टर लाकिंग कार्य आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्वच्छ शौचालय के लाभार्थी जग्गू का शौचालय उपयोग में न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि सम्बन्धित लाभार्थी से शौचालय का उपयोग कराये और उपयोग न करने पर नियमानुसार कार्यवाही करें। इसी प्रकार संतोष, सुरेश के शौचालय के निरीक्षण के दौरान शौचालय का दरवाजा सही दशा में न पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि लाभार्थियों से वार्ता कर शौचालय का दरवाजा ठीक करायें। इण्टर लाकिंग कार्य के निरीक्षण के दौरान कार्य मानक के अनुसार न पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि इण्टर लाकिंग कार्य को मानक के अनुसार करायें। मानक के अनुसार कार्य न होने पर ठेकेदार के भुगतान से नियमानुसार कटौती की कार्यवाही की जाए। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिन लाभार्थियों को पैसा दिया गया है और अभी तक लाभार्थियों द्वारा शौचालय का निर्माण नही कराया गया है ऐसे लाभार्थियों को प्रेरित कर यथा शीघ्र शौचालय का निर्माण करायें। निर्माण न कराये जाने की दशा में नियमानुसार वसूली की कार्यवाही की जाये। ग्राम के निरीक्षण के दौरान नालियों की समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर ग्राम प्रधान पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि ग्राम के सभी नालियों की समुचित साफ-सफाई कराकर फागिंग व एंटीलार्वा का भी छिड़काव करायें तथा कराये गये कार्यो की फोटोग्राफी भी कराये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएनएम सरोज भारती ने बताया कि ड्यूलिस्ट के अनुसार 6 बच्चे व 2 गर्भवती महिलाएं है सभी का टीकाकरण कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री साधना गुप्ता भी मौजूद रही। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, राजेश कुमार मिश्रा, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, डीसी मनरेगा शेषमणि सिंह, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा चन्द्र शेखर प्रसाद व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, ग्राम प्रधान अख्तर सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






