बहराइच। आल बैंक ग्रामीण स्वःरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बहराइच द्वारा सोमवार से आयोजित 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संयुक्त कृषि निदेशक देवी पाटन मण्डल गोण्डा डा. पी.के. गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा. आर.के. सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश चन्द पाण्डेय, जिला कृषि रक्षाधिकारी आर.डी. वर्मा, परामर्शदाता राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन डा. वी.के. सिंह, निदेशक आरसेटी आशीष कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्र से आये हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि डा. गुप्ता ने सभी प्रशिक्षार्थियों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा कृषि निवेशों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए सभी का आहवान किया कि पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि सफल कृषि उद्यमी बन सकें। उल्लेखनीय है कि कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना वर्ष 2019-20 अन्तर्गत कुल 16 लाभार्थियों का चयन हुआ है। प्रशिक्षण के उपरान्त सम्बन्धित को बीज एवं उरर्वक अनुमति पत्र विभाग द्वारा जारी किया जायेगा एवं उक्त लाभार्थी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में वन स्टाप शाप के माध्यम से दुकान संचालित करेंगे एवं विभिन्न किसानों को सरकारी मूल्य पर बीज, उरर्वक, कीटनाशक का वितरण करेगें। प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कृषि विभाग की ओर से जनपद के विभिन्न कृषि वैज्ञानिकों को भी नामित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






