बहराइच। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजनान्तर्गत रामा इन्फोटेक प्रा.लि. शान्ती यादव कालेज झिंगहा घाट स्थित प्रशिक्षण केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री व ड्रेस का वितरण तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शान्ती यादव काॅलेज के संस्थापक मंशाराम यादव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण केन्द्र में इन्ट्री तथा हाउस कीपिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रा/छात्राओ द्वारा नृत्य, भजन कृष्ण लीला तथा रोल प्ले के माध्यम से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती वर्मा ने सभी बच्चों को नसीहत दी की खूब मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि आपके अभिभावकों का सपना पूरा हो सके। उन्होंने प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर लैपटाप लैब, किचेन, खेल-कूद के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। केन्द्र प्रमुख क्षितिज दीक्षित ने मुख्य अतिति को प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों तथा यहाॅ पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अन्त प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर निहारिका, राहुल, कविता, ललित, आदिल, आजम, ऋिषभ, किरन, प्रेम, अदिति, नवनीत, नागेन्द्र, शशी, मुचुकुन्द, त्रिलोचन, अनीता, चंदा, पंकज, दिलीप सहित अन्य छात्र/छात्राए मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






