बहराइच। आसन्न त्यौहारों कजरी तीज, श्रीगणेश चतुर्थी पूजा तथा मोहर्रम को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने श्रीगणेश पूजा समितियों के पदाधिकारियों, ताजियादारों व अन्य संभ्रातजनों से अपील की कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहारों को मनायें तथा शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में यदि कहीं से कोई भी सूचना प्राप्त हो तो उसे तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लायें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने कहा कि जिले के अम्नो-अमान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से संजीदा है। माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा। सभी लोग ध्वनिविस्तारक यंत्रों का उपयोग पूरे संयम के साथ करें सभी लोग ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग करते समय मा. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्गत किये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। डीएम व एसपी ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी के सहयोग से पूर्व की भांति आगामी त्यौहार भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होंगे। त्यौहारों के अवसर पर गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। बैठक के दौरान रूमी मियाॅ, सै. कल्बे अब्बास, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच तेजे खाॅ, मौलाना इनायतुल्लाह, मकसूद अहमद, मनोज गुप्ता, श्रीमती निशाॅ शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, मोहम्मद इरफान रायनी, दीपक सोनी ‘‘दाऊजी’’, डा. मोहम्मद आलम सरहदी, पं. हनुमान प्रसाद शर्मा सहित संभ्रातजनों द्वारा बिजली, पानी, साफ-सफाई, समपर्क मार्गो के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए समय से निराकरण कराये जाने की अपेक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को सचेत करते हुए निर्देश दिया कि अभियान चलाकर बैठक के दौरान विभाग से सम्बन्धित उठायी गयी समस्याओं का निदान सुनिश्चित करायें। डीएम ने कहा कि त्यौहारों के दौरान यदि कोई समस्या आती है तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्बन्धित अधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर जुलूस मार्गों के आवश्यक मरम्मत, बिजली के ढीले तारों को ठीक कराने की कार्रवाई के साथ साथ साफ-सफाई, प्रकाश आदि के समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित करा दें। जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद संभ्रांतजनों से अपेक्षा की कि बैठक में जो भी निर्णय लिये गये हैं उसकी जानकारी लोगों तक अवश्य पहुॅचायें। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी जय चन्द्र पाण्डेय व कलेक्ट्रेट पटल सहायक गुलाम अली शाह ने किया। इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारी व संभ्रातजन मौजूद रहे। बैठक अत्यन्त सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






