बहराइच। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के साथ शुक्रवार को देर शाम थाना कोतवाली देहात का औचक निरीक्षण किया। कोतवाली के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, एच.एस. फ्लाईसीट रजिस्टर, एच.एस. इण्डेक्स फ्लाईसीट, गुण्डा रजिस्टर, शस्त्ऱ रजिस्टर, एस.सी./एस.टी. रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, व समाधान दिवस रजिस्टर इत्यादि का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि सभी पंजिकाओं को अद्यतन रखा जाय। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह को निर्देश दिया कि महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों का अधिकतम 02 माह की अवधि में निस्तारण करा दिया जाय। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए त्यौहार रजिस्टर में दर्ज विवरण का अवलोकन कर समय पूर्व अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करा ली जाय। हिस्ट्रीशीटर की नियमित रूप से चेकिंग की जाय। दंगा नियंत्रण उपकरणों का समय से परीक्षण कर उन्हें दुरूस्त रखा जाय। एक से अधिक मुकदमा वाले अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट व गैगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये। समाधान दिवस रजिस्टर के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि 02 प्रकरण लम्बित हैं। जिलाधिकारी ने इनका शीघ्र निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि लम्बित मुकदमों की विवेचना की कार्यवाही को भी पूर्ण कराया जाय। आगामी त्यौहारों को देखते हुए अपराधी किस्म के व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने कं लिए अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






