बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 01 सितम्बर, 2019 से प्रारम्भ होने वाले मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के सम्बंध में अति आवश्यक बैठक दिनांक 31 अगस्त, 2019 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से कलेक्ट्रेट बहराइच के सभागार में आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय चन्द्र पाण्डेय ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्रियों से अनुरोध किया है कि वे उक्त बैठक में स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि को बैठक में प्रतिभाग करने हेतु भेजने का कष्ट करें। इसी प्रकार दिनांक 01 सितम्बर, 2019 से प्रारम्भ होने वाले मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पाण्डेय ने व्यापारिक संगठनों, शैक्षिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों से व्यापक प्रचार-प्रसार के निमित्त विचार-विमर्श किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 31 अगस्त, 2019 को पूर्वान्ह 11.30 बजे आहूत की गयी बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






