बहराइच। दिनांक 02 सितम्बर, 2019 को कजरी तीज एंव दिनांक 02 सितम्बर से दिनांक 14 सितम्बर के मध्य श्रद्धालुओं द्वारा श्री गणेश चतुर्थी पूजा के साथ-साथ प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इस वर्ष मोहर्रम माह चन्द्र दर्शन के अनुसार दिनांक 01.09.2019 से प्रारम्भ होकर मोहर्रम माह की छठवी, सातवीं, आठवीं (आलम व दुलदुल का जुलूस) तथा नवीं की रात को ताजिया चबूतरे पर रखी जानी तथा दसवीं (दिनांक 10.09.019) को ताजिया मुख्य रूप से परम्परागत मार्गो से होेते हुए यथास्थान कर्बलों में दफनाया जाना सम्भावित है। उपरोक्त आगामी त्यौहारांे को सकुशल सम्पन्न कराने व त्यौहारों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक 31 अगस्त, 2019 को मध्यान्ह 12.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट बहराइच ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों से उक्त बैठक में समय से स्वयं प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






