Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, May 26, 2025 5:10:34 AM

वीडियो देखें

बहराइच। किसानों को खेत पर सिंचाई सुविधा हेतु अनुदान देकर प्रदेश सरकार करा रही है निजी नलकूपों की स्थापना

बहराइच। किसानों को खेत पर सिंचाई सुविधा हेतु अनुदान देकर प्रदेश सरकार करा रही है निजी नलकूपों की स्थापना

बहराइच। लघु सिंचाई संसाधनों के माध्यम से किसानों के हर खेत, हर फसल को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निजी नलकूपों की स्थापना कराते हुए प्रदेश सरकार किसानों के फसलोत्पादन में वृद्धि कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है। प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों को निजी लघु सिंचाई हेतु नलकूपों की स्थापना के लिए अनुदान तथा तकनीकी दिशा-निर्देशन भी दिया जाता है। प्रदेश में संचालित लघु सिंचाई कार्यक्रम विश्व में किसी एक विभाग द्वारा संचालित किये जाने वाला सबसे बड़ा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का प्रदेश के सिंचन क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है। यह कार्यक्रम कृषकों के सहयोग से उनके सिंचाई साधनों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु संचालित किया जाता है। प्रदेश के भौगोलिक भू-भागों के आधार पर यह सिंचाई कार्यक्रम लागू है। प्रदेश के मैदानी भागों में सामान्यतः भूमि तल से 30 मीटर की गहराई तक उथली बोरिंग, 31 से 60 मी0 तक मध्यम एवं 61 मी0 से 90 मी0 तक गहराई पर पानी होने की दशा में गहरी बोरिंग किसानों की मांग के क्रम में नियमानुसार कराई जाती है। प्रदेश के पठारी क्षेत्रों में ब्लास्टवेल, हैवीरिंग बोरिंग, गहरे नलकूप इनवेलरिंग द्वारा कूप बोरिंग चैकडैम, बन्धी आदि के माध्यम से किसानों को सिंचाई सुविधा प्रदान कराई जा रही है। प्रदेश सरकार लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क बोरिंगध्उथले नलकूप योजनान्तर्गत लघुध्सीमान्त श्रेणी के कृषकों के यहां उथले नलकूपों का निर्माण कराकर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराती है, जिसके अन्तर्गत लघु श्रेणी के कृषक को बोरिंग पर 05 हजार रूपये एवं पम्पसेट पर 45 सौ रूपये का अनुदान दिया जाता है। सामान्य सीमान्त श्रेणी के लाभार्थी को बोरिंग पर 07 हजार रूपये का अनुदान एवं पम्पसेट पर 06 हजार का अनुदान दिया जाता है। अनुसूचित जाति के लाभार्थी को 10 हजार का अनुदान बोरिंग पर एवं 09 हजार रूपये का अनुदान पम्पसेट पर दिया जाता है। चालू वर्ष में 114792 किसानों के खेतों पर निःशुल्क बोरिंग कराये जा रहे हैं। मध्यम गहरी बोरिंग योजनान्तर्गत सभी श्रेणी के किसान पात्र हैं इस बोरिंग में 31 से 60 मी0 गहराई की बोरिंग की जाती है। नलकूप पर 0.85 लाख रूपये का अनुदान व विद्युतीकरण मद में 0.68 लाख कुल 1.53 लाख रूपये का अनुदान प्रदेश सरकार देती है। वित्तीय वर्ष 2019-20 कुल लक्ष्य 4605 किसानों के खेतों पर बोरिंग करायी जा रही है। पानी का तल नीचे होने पर गहरी बोरिंग करायी जाती है। गहरी बोरिंग योजनान्तर्गत सभी श्रेणी के कृषक पात्र हैं। इस बोरिंग में 61 से 90 मी0 गहराई की बोरिंग की जाती है। नलकूप पर 1.1 लाख रूपये व विद्युतीकरण हेतु 0.68 लाख रूपये कुल 1.78 लाख रूपये का अनुदान दिया जाता है। वर्ष 2019-20 में कुल 1690 बोरिंग करायी जा रही है। सामूहिक नलकूप (सामान्य) योजनान्तर्गत समूह का गठन कर 61 से 90 मी0 की गहराई तक बोरिंग, पम्पसेट स्थापना व पम्प हाउस निर्माण किया जाता है जिसमेें न्यूनतम 10 कृषकों के समूह का गठन किया जाता है। समूह की भूमि 10 हे0 होना आवश्यक है, जिसमें कुल 3.92 लाख रूपये (विद्युतीकरण 0.68 लाख रूपये) सहित अनुदान देय है। समूह के गठन में अनुसूचित जातिध्जनजातिध्अन्य पिछड़ा जातिध्अल्पसंख्यकध्गरीबी रेखा के नीचेध्अन्य वर्ग के कृषकों को वरीयता दी जाती है। इस योजना में लघु एवं सीमान्त कृषकों के सदस्यों की जोत समूह के सदस्यों की कुल जोत के 25 प्रतिशत से अधिक होगी। वित्तीय वर्ष 2019-20 कुल लक्ष्य 100 समूह नलकूपों की बोरिंग करायी जा रही है। अनुसूचित जातिध्जनजाति के बाहुल्य कृषि क्षेत्र में भी विद्युत सहित 05 लाख रूप्ये अनुदान देते हुए गठित समूह को भी नलकूप स्थापना हेतु बोरिंग करायी जाती है। प्रदेश सरकार द्वारा भूजल संवर्द्धन एवं वर्षा के ऐसे समय जब पानी की कमी होती है, में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु बरसाती नालों पर चेकडैम का निर्माण कराया जाता है इन चेकडैमों के निर्माण से चेकडैम के दौनों ओर के कृषकों को लाभ प्राप्त होता है। इस वर्ष कुल 152 चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा है

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *