बहराइच। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि शासन द्वारा 24 से 26 अगस्त 2019 के मध्य नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को खाद्यान्न इत्यादि का वितरण नान आधार वितरण (प्राक्सी विवरण) कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। डीएसओ श्री सिंह ने जनपद के समस्त पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय योजना के लाभार्थियों से अपेक्षा की है कि यदि उन्हें ई-पोस मशीन के द्वारा आधार प्रमाणीकरण (अंगूठा/आईरिस मैच न होने कारण) या किसी अन्य कारण से माह जून 2019 का खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ है तो वे अपने से सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से 24 से 26 अगस्त 2019 के मध्य अपनी आईडी संख्या (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस) आदि ई-पास मशीन में अंकित करवाकर राशन प्राप्त कर ले। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त 2019 के पश्चात माह अगस्त 2019 के लिए खाद्यान्न का प्राक्सी विवरण कार्य बन्द कर दिया जायेगा। श्री सिंह ने जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वह माह अगस्त 2019 के खाद्यान्न का वितरण कार्य 26 अगस्त 2019 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






