गोंडा। शाषी निकाय की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में किया गया जिसमें डीएम ने पिछले वित्तीय वर्ष 2018-19 में डूडा द्वारा संचालित योजनाओ की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्वीकृत प्रदान की।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्टीय शहरी आजीविका मिशन के समस्त लाभार्थियों के लिए ऐसी कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाये जिससे समस्त घटको के लाभार्थीयो को प्रत्येक घटक का लाभ मिल सके। साथ ही स्वंय सहायता समूह की महिलाओे को रोजगार परक प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार के लिये प्रेरित किया जाये जिससे महिलायंे स्वालम्बी बन सकें। उन्होने ई0ओ0 गोण्डा एवं परियोजना अधिकारी को आदेशित किया गया कि शहरी पथ विके्रताओ के सम्बन्ध में सर्वेक्षण जल्द पूर्ण कराते हुये टाउन वेन्डिग कमेटी की बैठक करा कर पथ विके्रताओ को पहचान पत्र एंव आई कार्ड वितरण कराते हुये अन्य कार्यवाही समयबद्व रूप से कराई जायें।
आसरा आवास योजना की समीक्षा में परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि शहर में 600 आवास बनकर तैयार है जिनका आवंटन किया जाना है जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जितने भी पुराने आवेदक है उनको एंव जिनके नये आवेदन प्राप्त हुये हंै उनको सम्मिलत करते हुये 27 जिलास्तरीय अधिकारीयांे द्वारा वार्ड अनुसार सत्यापन करा लिया जाये जिसमे 27 अधिकारी राजस्व विभाग के एंव नगर पालिका एक संयुक्त टीम बनकार जाॅच कराई जाये। साथ ही आसरा आवास में जिन लोगों ने अबैध कब्जा कर लिया है उनको हटाने हेतु एक संयुक्त जाॅच टीम जिसमें सी0ओ सिटी नगर, मजिस्टेट उपजिलाधिकारी सदर एंव ई0ओ0 नगर पालिका गोण्डा रहेगें, के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए तत्काल अबैध कब्जा हटवाएं। इसके अतिरिक्त 48 आवास जो नगर पालिका नबाबगंज में बन रहे हैं, उनका आवेदन अतिशीघ्र प्राप्त कर उनकी भी पात्रता जाॅच करा ली जाये। मा0मुख्यमंत्री अल्पविकसित एंव मलिन बस्ती योजना की समीक्षा में परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में नगर पालिका करनैलगंज के अतिरिक्त किसी अन्य निकाय से कोई प्रस्ताव प्राप्त नही हुआ है जिस पर उन्होने निर्देश दिए कि अन्य निकायों से भी प्रस्ताव माॅग लिये जायंे।
बैठक में गोण्डा नगर पालिका अध्यक्ष उज्मा राशिद, पीओ डूडा विनोद सिंह, पूर्व चेयरमैन कमरूद््दीन, सभी निकायों के ईओ, डूडा कार्यालय से राजेश शर्मा व अखिलेश सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






