बहराइच। उ0प्र0 सरकार के निर्देश के क्रम में प्रदेश को पालीथीन मुक्त किये जाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पवन कुमार के निर्देशन में नगर पालिका परिषद बहराइच क्षेत्रान्तर्गत सोमवार को देर शाम विभिन्न प्रतिष्ठानों पर पालीथीन जब्तीकरण अभियान संचालित कर अर्थदण्ड के रूप में 37750.00 रूपये वसूल किया गया।
अभियान के दौरान अजय कुमार से 25000, अखिल से 2000, इमरान से 500, जमील अहमद 1000, राजेश कुमार 500, मो0 नूर से 1000, हकीम अली 1000, सज्जाद होटल 1000, अनुपम मिष्ठान भण्डार 5000, श्याम जी से 250 तथा राजू से 500 रूपये जुर्माना लिया वसूल किया गया। इसके अलावा अभियान के दौरान छोटे-छोटे दुकानदारो के पास भी पालीथीन पाई गयी उन्हे हिदायत दी गयी कि पुनः पालीथीन प्रयोग करते हुए पाये जाने पर जुर्मानें के साथ दण्डात्मक कार्यवाही भी की जायेगी। इसी प्रकार का अभियान नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा प्रतिदिन चलाया जायेगा तथा पालीथीन पकड़े जाने पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






