सिद्धार्थनगर। मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता में लोहिया कला भवन में पूर्वदशम/दशमोत्तर योजना, कन्या सुमंगला योजना, यातायात सुरक्षा, बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के संबध में कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमें बेटियों के प्रारम्भ से लेकर स्नातक तक पढ़ाई का जिम्मा सरकार सरकार द्धारा निशुल्क उठाने की बात कही गई। कन्यायोजना को कन्याओं के हित में रखकर बनाया गया है और इसमें यूपी की बेटियों को लाभ मिलेगा जिसमें कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य है उत्तर प्रदेश की बेटियों का उत्थान !कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत,सरकार बेटी के पैदा होने के बाद उसकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी। कन्या सुमंगला योजना के लिए सरकार का 1200 करोड़ का खर्चा होगा
दशमोतर योजना नियमावली में दशमोत्तर कक्षाओं के पाठ्यक्रमों को समूह 1,2,3 एवं 4 में वर्गीकृत करते हुए छात्रवृति की दरे निर्धारित की गयी हैं। छात्र का पाठ्यक्रम जिस समूह के अन्दर आता है उसे उस दर पर छात्रवृति अनुमन्य की जाती है। छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु सी०बी०एस० खाता खोलना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु छात्र/छात्राओं के अभिभावकों की आय सीमा रू० 2,50,000/- वार्षिक निर्धारित है। पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में अभिभावकों की आय सीमा रुपये 1,00,000/- वार्षिक निर्धारित है। महिला सुरक्षा योजना के अंतर्गत आज के युग में महिलाएं पुरुषों से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं। महिला विग के जरुरी मोबाइल नंबर जैसे वूमेन पावर हेल्प लाइन 1090, आशा ज्योति महिला हेल्पलाइन 181, इमरजेंसी 100 डायल और चाइल्ड केयर हेल्पलाइन नंबर 1098 आदि हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






