सिद्धार्थनगर। बांसी डुमरियागंज मार्ग थाना पथरा अंतर्गत पाला गांव के सामने रोड पर 16 टायरा ट्रक ओवरलोड होके बांसी की तरफ जा रही थी। जिस से उधर से आ रहे बाइक सवार प्रेम कुमार सोनी(35) अपने बच्चों को राखी बंधवा कर तेलौरा से पत्नी के साथ मायके से थाना डुमरियागंज के अंतर्गत भरवटिया जा रहे थे। तभी रास्ते में पाला गांव के पास मतिउल्लाह व हफीजुर्रहमान जो मौके पर उपस्थित थे उन्हीं के घर के सामने ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचोबीच गिर गई जिनमें से उस पर बैठे 6 वर्षीय श्रेष्ठ कुमार सोनी की टायर के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई और पति,पत्नी दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। ट्रक चालक मौके पर फरार हो गया गाड़ी नंबर यूपी 70 एच टी 3700 थी तथा मौके पर पहुंची पथरा थाना पुलिसटीम ने मोटरसाइकिल व ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा पथरा थाने में भिजवाया गया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। और घायल लोगों को अस्पताल पहुचाया गया। यह बयान मौके पर उपस्थित लोगों से मिला। जिसमे मतिउल्लाह, हफीजुर्रहमान, सुन्दर, उपेन्द्रनाथ रामदेव आदि लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






