सिद्धार्थनगर। खेसरहा उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रक्षाबंधन पर बहनो को मुफ्त सफर का तोहफा दिया गया है। 15 अगस्त रक्षा बंधन के दिन योगी सरकार ने रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर का एलान किया है। ऐसे में 14 अगस्त के रात 12 बजे से लेकर 15 अगस्त रात के 12 बजे तक महिलाएं किसी भी श्रेणी के बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं। बसों की सुविधा को देखते हुए किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसीलिए बसों की संख्या में इजाफा किया गया है। बसों के फेरे बढ़ाये गए है। अतिरिक्त संविदा कर्मी ड्राइवर, कंडक्टर जिन्हें कम ड्यूटी मिलती थी वो भी लगातार अपनी ड्यूटी पर तैनात हो गए हैं। कई रूटों पर अतिरिक्त बसें भी लगायीं गई हैं ये बसें 13 अगस्त से 18 अगस्त तक दौड़ेंगी योगी सरकार के इस फैसले से महिलाओं में एक अलग खुशी की लहर है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






