सिद्धार्थनगर/खेसरहा। ग्राम पंचायत खेसरहा के भलुहा ग्राम में स्तिथ गौ शाले की व्यवस्था देखने मे तो अच्छी लगी लेकिन वहां स्तिथ कर्मचारियों का कहना है कि वो फरवरी से अब तक एक भी पैसा वेतन के नाम पर नही पाए हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिध महेंद्र भट्ट से मिलने पर उन्होने बताया कि गौ शाले में 250 गायें है व उनके देख रेख के लिए 10 कर्मी काम पर लगे हुए है। जो शिफ्ट वाइज आठ-आठ घंटे काम करते हैं। गायों को चारे के लिए 3 टिन शेड बने है जिसमे 2 तैयार है और एक निर्माणाधीन है पानी पीने के लिए बोरिंग मोटर व पोखरे की व्यवस्था है। गौशाला लगभग दो हेक्टयर जमीन में बना है। योगी सरकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत प्रधान प्रतिनिध द्वारा ये भी बताया गया कि गौशाले के आसपास आठ सौ पेड़ भी लगाया गया है प्रधान प्रतिनिध महेन्द्र भट्ट के द्वारा बताया गया कि समय पर पैसो की अनुपलब्धता काम को शिथिल बना रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






