सिद्धार्थनगर / खेसरहा ब्लॉक के आस पास के गांवों में जैसे नासिरगंज, ढोलगड़ा, औसंगड़ा, भथौरा आदि गांवों के उपभोक्ता नेटवर्क कंपनियों से हो चुके परेसान प्रशाशन नही ले रही कोई सुध प्रारंभ में लुभावने ऑफर दे कर जिओ कंपनी ने बढा लिए उपभोक्ताओ को संख्या जो शुरुआत में तो बहुत ही अच्छे नेटवर्क व नेट स्पीड दे कर के मन को जीत लिया लेकिन अब तो न ही नेटवर्क और न ही नेट स्पीड ऐसे में सभी उपभोक्ता ठगे से महशूस कर रहे। कोई साल भर का पैक लेकर तो कोई 6 महीने का पैक लेकर जिन उपभोक्ताओं ने रखी बात उनमे ब्रिजेश, मनीष, श्रवण, राजेश, महेश मुकुंद, अभिषेक, राजा विकास झा राजू पांडेय राज कुमार, प्रकाश, छोटू, लाल बिहारी, बबलू आदि अनेको लोग है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






