बहराइच 09 अगस्त। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बहराइच ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर वर्ष 2019-20 में दर्ज शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिया है कि डि-एक्टिवेशन तथा एक्टिवेशन से सम्बन्धित डाटा का आनलाइन अपडेशन करते हुए प्रिंट निकाल कर साक्ष्यों सहित वांछित अभिलेख जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अथवा जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच के माध्यम से 18 अगस्त 2019 तक साॅय 05ः00 बजे तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बहराइच के कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि निदेशालय द्वारा शिक्षण संस्थाओं के अपडेशन की कार्यवाही की अन्तिम तिथि दिनांक 13 अगस्त 2019 बतायी गयी है। इसलिए सभी शिक्षण संस्थाएं समयबद्धता के साथ डिएक्टिवेशन तथा एक्टिवेशन की कार्यवाही पूर्ण कर निर्धारित अवधि तक अभिलेख उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






