बहराइच 08 अगस्त। ईदुज्जुहा (बकरीद) के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा थानावार मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है जो अपने-अपने सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के प्रति उत्तरदायी होंगे। त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए क्षण-प्रतिक्षण की सूचना प्राप्त करने के लिए कलेक्ट्रेट दैवीय आपदा परिसर में कन्ट्रोल रूम की स्थापना भी की गयी है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-230132 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के लिए राजेश कुमार श्रीवास्तव अति.मजिस्ट्रेट मो.न. 8318861330 व तहसीलदार सदर सतीश कुमार वर्मा मो.न. 9454416038, थाना कोतवाली देहात के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मो.न. 9415018193 व जिला कृषि अधिकारी मो.न. 8429031664, थाना क्षेत्र दरगाह के लिए जिला विकास अधिकारी मो.न. 9005993315 व बी.डी.ओ. चित्तौरा मो.न. 9454464810, थाना रिसिया के लिए बीडीओ रिसिया मो.न. 9454464809 व सहा.चक.अधि. श्रीकान्त गौड़ मो.न. 9415450299, थाना खैरीघाट के लिए बीडीओ शिवपुर मो.न. 9454464805 व सहा.चक.अधि. जितेन्द्र प्रसाद मो.न. 9453279936, थाना जरवल के लिए बीडीओ जरवल मो.न. 9454464816 व सहा.चक.अधि. पुत्तन लाल मो.न. 8858819707 तथा थाना कैसरगंज के लिए बीडीओ कैसरगंज मो.न. 9454464815 व सहा.चक.अधि. राजेश कुमार सोनी मो.न. 9452542882 को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। इसी प्रकार थाना मोतीपुर के लिए बीडीओ मिहींपुरवा मो.न. 9454464805 व सहा.अति.चक.अधि. महेन्द्र मो.न. 9451005688, थाना नवाबगंज के लिए डिप्टी आर.एम.ओ. मो.न. 9454464806 व सहा.चक.अधि. प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव मो.न. 7379885153, थाना कोतवाली नानपारा के लिए बीडीओ बलहा मो.न. 9454464807 व आबकारी निरीक्षक अरविन्द सिंह मो.न. 9454466251, थाना पयागपुर के लिए डिप्टी कलेक्टर मधुसूदन आर्य मो.न. 8009503096 व बीडीओ पयागपुर मो.न. 9454464818, थाना बौण्डी के लिए बीडीओ तेजवापुर मो.न. 9454464812 व सहा.चक.अधि. आर.के. वर्मा मो.न. 9450005338, थाना विशेश्वरगंज के लिए बीडीओ विशेश्वरगंज मो.न. 9454464817 व जिला उद्यान अधिकारी मो.न. 9454692334 तथा थाना रूपईडीहा के लिए जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी मो.न. 9450188405 व जिला सेवायोजन अधिकारी मो.न. 9415639877 को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। इसी प्रकार थाना सुजौली के लिए अधि.अभि. स.न.ख. नानपारा मो.न. 9453565392 व अधि.अभि. नलकूप खण्ड नानपारा 9454415210, थाना कोतवाली मूर्तिहा के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक मो.न. 9454457340 व अधि.अभि. स.न.ख. प्रथम नानपारा मो.न. 7355773339, थाना हरदी के लिए जिला गन्ना अधिकारी मो.न. 7081202244 व भूमि संरक्षण अधिकारी कृषि मो.न. 9450891210, थाना हुजूरपुर के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मो.न. 8090919475 व सचिव सहा.गन्ना वि.समि. राजेश कुमार मो.न. 7081202385, थाना रानीपुर के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी मो.न. 9415804027 व जिला प्रोबेशन अधिकारी मो.न. 9648772692, थाना रामगांव के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मो.न. 9453004135 व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय मो.न. 7081202557 तथा थाना फखरपुर के लिए डिप्टी कलेक्टर सोहन लाल मो.न. 8787092936 व बीडीओ फखरपुर मो.न. 9454464815 को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर मजिस्ट्रेट मो.न. 9454416037 व उप जिला मजिस्ट्रेट मो.न. 9454416033 व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से समन्वय बनाये रखते हुए 12 अगस्त को ईदगाह, सलारगंज व ईदगाह दरगाह शरीफ सहित सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में बकरीद के दिन नमाज़ के समय उपस्थित रहकर शान्ति व्यवस्था के निमित्त सतर्क दृष्टि रखेंगे तथा 13 व 14 अगस्त को समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों से शान्ति व्यवस्था के निमित्त क्षण-प्रतिक्षण की स्थिति का जायज़ा लेते रहेंगे। नगर क्षेत्र में तैनात किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया है कि नगर क्षेत्र में स्थित जामा मस्जिद, नानपारा मस्जिद, चैकी चैक मस्जिद, छावनी चैराहा मस्जिद, शीशे वाली मस्जिद, बम्बईया मस्जिद, छोटी तकिया व बड़ी तकिया मस्जिद, मस्जिद चैहट्टा खत्रीपुरा, मोती मस्जिद, मुनसरी मस्जिद शखैय्यापुरा तथा शीशे वाली मस्जिद, मंसूरगंज आदि स्थलों पर नमाज़ के समय भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। इसी प्रकार 12 से 14 अगस्त तक शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






