बहराइच 07 अगस्त। जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई नीर निर्मल परियोजना अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय परिसर कुण्डासर में ग्राम प्रधान अनिल सिंह की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन कर ग्राम पंचायत को पेयजल परियोजना के संचालन की जानकारी प्रदान की गयी। खुली बैठक के दौरान जिला परियोजना प्रबन्धक रमा शंकर त्रिपाठी, सहा.अभि. जल निगम एस.एम. ज़ैदी व अवर अभि. कुलदीप कुमार आदि द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर पाईप लाईन पेयजल परियोजना के संचालन एवं अनुरक्षण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान ग्रामवासियों द्वारा अंशदान व जल शुल्क जमा करने का संकल्प लिया गया। प्रशिक्षण के दौरान लोगों को यह जानकारी दी गयी कि यह आपकी परियोजना है जिसका संचालन आप के द्वारा ही किया जाना है। इसलिए समय पर अंशदान व जल शुल्क का भुगतान अवश्य करें। कार्यक्रम के दौरान डीपीएमयू के तकनीकी सलाहकार संदीप कुमार ने परियोजना के तकनीकी पक्ष, मोहम्मद शफी ने सामुदायिक अंशदान तथा मासिक शुल्क जमा करने की प्रक्रिया तथा जिला लेखा प्रबन्धक अनिल कुमार त्रिपाठी ने परियोजना के वित्तीय प्रबन्धन इत्यादि सम्बन्धी पंजिकाओं व अभिलेखों के रख-रखाव के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा व पूर्ति विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






