सिद्धार्थनगर। खेसरहा ब्लॉक के नासिरगंज ग्राम के श्री गंगेश्वर नाथ मंदिर पर हुआ रामायण पाठ का आयोजन भगवान श्री भोले नाथ की महिमा और उनके चमत्कार इस श्रावण मास में ही देखने को मिलते है जगह जगह रुद्राभिषेक रामायण जैसे अनेको भगतिमयी धुन व दृस्य से पूरा महीना सराबोर रहता है इसी क्रम में नासिरगंज ग्राम के गंगेश्वर नाथ मंदिर पर रामायण का आयोजन किया गया जिसमे पूरे ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय रहा आज बुद्धवार को विशाल भंडारे का भी आयोजन है मुख्य सहयोगी मनीष पाठक, अम्बिका पाठक, बृजेश पाठक, राम नरेश यादव सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अमित पांडेय शिव कुमार जैसवाल मोतीलाल जैसवाल करिआ साहव आदि रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






