खेसरहा / सिद्धार्थनगर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अम्बिका पाठक की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर/खेसरहा। पूरे क्षेत्र में नागपंचमी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। परंपरा के अनुसार लोगो ने गुड़िया पीटा। बहनों ने भाईयों को मिठाई और पान खिलाया। परंपरागत तरीके से नगवा, बनौली, कंचनपुर, बेलऊख, सहित तमाम गावों में कब्बडी, कुश्ती आदि खेलों का आयोजन किया गया। पुरानी परंम्परा के अनुसार पिपरा नारायण पुर ऐसे अनेकों गांवों में जगह जगह आल्हा गाने की परम्परा भी चली