बहराइच 05 अगस्त। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मध्यान भोजन योजनान्तर्गत गठित जनपद स्तरीय टास्क फोर्स बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को अपने स्तर से निर्देशित कर दंे कि सभी विद्यालयों में एमडीएम का भोजन गैस से ही तैयार किया जाए। उन्हे यह भी निर्देश दिए जायं कि खण्ड शिक्षाधिकारी अपने क्षेत्र के माह में कम से कम 50 से 60 विद्यालयों के एमडीएम की गुणवत्ता का सत्यापन कर उसकी आख्या भी उपलब्ध करायें।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
उन्होने यह भी निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में निर्धारित मानक एवं गुणवता के अनुसार एमडीएम तैयार कराया जाय। जिन विद्यालयों में बच्चों को एमडीएम का भोजन नहीं दिया जा रहा है ऐसे विद्यालयांे को नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही भी की जायं। सभी विद्यालयों के किचन में टाइल्स लगवाये जाय और किचन की समुचित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। पंजीकृत छात्र-छात्राओं के सापेक्ष कम उपस्थिति वाले विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाये। बैठक के दौरान रसोईयों का मानदेय भुगतान, भोजन न बनने वाले विद्यालयों की स्थिति की समीक्षा, आईबीआरएस प्रणाली पर अंकित प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र,अनुदेशक का नाम, पिता का नाम एवं मोबाइल नम्बर अपडेट किये जाने की स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ आईवीआरएस का नियमित अवलोकन करते हुए मध्यान्ह भोजन न बनने वाले विद्यालयों के सम्बंध में तत्काल मध्यान्ह भोजन योजना संचालित कराये जाने तथा सम्बन्धित दोषी के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। इसके अलावा बैठक में जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जल संरक्षण हेतु विद्यालयों में जन जागरूकता विधियां, नुक्कड़ नाटक, वृक्षारोपण, वर्क, सेमीनार इत्यादि के आयोजन के सम्बंध में भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, सीएमओ डा. सुरेश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह, डीएसओ अनन्त प्रताप, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, डीपीआरओ उमाशंकर पाण्डेय, खण्ड शिक्षाधिकारीगण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






