बहराइच 05 अगस्त। आकांक्षात्मक जनपदों के लिए नीति आयोग द्वारा निर्धारित प्रमुख सूचकांकों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास आदि की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने वित्तीय समावेशन की प्रगति संतोष जनक न पाये जाने पर लीड बैंक प्रबन्धक सहित अन्य सम्बन्धित को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इन्फ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा के दौरान बीएसएनएल द्वारा कार्याें के प्रति उदासीनता पाये जाने पर बीएसएनएल के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजने के निर्देश दिए।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
स्वास्थ्य एवं पोषण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस में छूटे हुये बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए उसके अगले दो दिन तक बीएचएसएनडी दिवस का आयोजन किया जाय और इसका नियमित अनुश्रवण भी किया जाए और कोई भी बच्चा, गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रह जायें। इसके पश्चात् मत्स्य विभाग द्वारा संचालित केन्द्र पुरोनिधानित नीली क्रान्ति योजना के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की भी समीक्षा करते हुए सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देश दिया गया कि योजना अन्तर्गत जो कार्य कराये जा रहे हों उसका स्थलीय सत्यापन करें और कार्य से सम्बन्धित फोटो ग्राफ्स भी एकत्र करें। बैठक के दौरान नीली क्रान्ति योजना अन्तर्गत वर्ष 2017-18 में चयन के सापेक्ष वर्ष 2018-19 व 2019-20 में क्रियान्वित योजनाआंे के भौतिक एंव वित्तीय प्रगति, राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत 2018-19 में चयन के सापेक्ष संचालित योजना की भौतिक एंव प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, सीएमओ डा. सुरेश सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, डीसी मनरेगा शेषमणि सिंह, डीसी एनआरएलएम सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, लीड बैंक प्रबन्धक बलराम साहू, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य बृजेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






